कटनी। शहर के सराफा बाजार क्षेत्र में नगर निगम की दुकानों के बीच में सीढ़ी के लिए छोड़ी गई जगह पर सराफा एसोसिएशन का बैनर लगाकर कतिपय लोगों के द्धारा कब्जा किया जा रहा था। कब्जे की सूचना मिलने पर नगर के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शैलेन्द्र पयासी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जगह पर कब्जा करने लगाई गई लोहे की गाडर सहित अन्य सामान जप्त कर ले गए। बताया जाता है कि सराफा बाजार में घंटाघर की ओर स्थित नगर निगम की दुकानों के बीच में प्रथम तल पर जाने सीढिय़ों का निर्माण करने के लिए नगर निगम के द्धारा जगह छोड़ी गई है। इस जगह पर कब्जा करने के प्रयास शनिवार से ही शुरू कर दिए गए थे।
अतिक्रमण धारियों के द्धारा आजू-बाजू लोहे की दो गाडर लगाकर शटर लगाकर कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी बीच किसी ने कब्जे की खबर नगर निगम को दे दी। जिसके बाद नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शैलेन्द्र पयासी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण की कोशिश को विफल करते हुए शटर व लोहे की गाडर निकलवाकर अपने साथ ले गए। अतिक्रमण प्रभारी शैलेन्द्र पयासी ने बताया कि सराफा बाजार में नगर निगम की दुकानों के बीच में लगभग एक दुकान के बराबर जगह सीढिय़ों के निर्माण के लिए छोड़ी गई है। जिस पर कुछ अज्ञात लोगों के द्धारा सराफा एसोसिएशन का बैनर लगाकर कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे थे, जिसे मौके पर पहुंच कर विफल किया गया।