गोलबाजार रामलीला मैदान में नगर निगम ने की अतिक्रमण की कार्रवाई, बेदखल हुए कब्जाधारी छुटभैया कारोबारी

कटनी। गोलबाजार रामलीला मैदान में आज नगर निगम के द्धारा अतिक्रमण की कार्रवाई की गई और रामलीला मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया गया। पिछले लंबे समय से यहां छुटभैया कारोबारियों का कब्जा था तथा अतिक्रमण की वजह से रामलीला मैदान का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा था। रामलीला मंच के दायी तरफ राम दरबार की स्थापना करते हुए करीब 2 हजार वर्गफुट जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। बीते दिनों रामलीला कमेटी ने विरोध जताते हुए नगर निगम से यहां अतिक्रमण की कार्रवाई करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि गोलबाजार रामलीला मैदान में नगर निगम द्वारा दो करोड़ रुपये की लागत से ऑडिटोरियम निर्माण की योजना तैयार की गई है, जिससे आने वाले समय रामलीला का मंचन भी लोगों को सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम में देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि गोलबाजार रामलीला मैदान में वर्ष 1884 से रामलीला का सफल मंचन होता आ रहा है। शहर की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी द्वारा हर साल सफलता पूर्वक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस साल भी 25 सितम्बर से रामलीला का मंचन किया जाएगा।

समाजसेवी रवि खरे ने बताया कि इसके करीब एक सप्ताह पहले भूमिपूजन किया जाएगा। बहरहाल अमिक्रमण की कार्रवाई के बाद आज रामलीला मैदान अतिक्रमण मुक्त हुआ। जिसके बाद रामलीला कमेटी ने भी राहत की सांस ली है।

Exit mobile version