murder with helmet वैसे तो हैलमेट जिंदगी बचाने के काम आता है लेकिन सागर में एक शख्स को इसी हैलमेट से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। सागर में में एक युवक पर मामूली विवाद में हेलमेट से हमला कर दिया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतक माधव चरण का यही रहने वाले जीतू अहिरवार और वृंदावन अहिरवार से विवाद हुआ था. विवाद में माधव चरण पर जीतू अहिरवार और वृंदावन अहिरवार ने हेलमेट से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसे गंभीर हालत में पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामूली विवाद में हेलमेट से हमला
घटना सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया की है. यहां मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने एक युवक पर हेलमेट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. हेलमेट से हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है