मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण की परीक्षा संपन्न

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर द्वारा आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जबलपुर जिले के शहपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनी के ग्राम भदरवारा में स्व सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलवाया गया।

 

प्रशिक्षण के पश्चात ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण रूडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार भोपाल के निर्देशन में मशरूम उत्पादन से संबंधित परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित परीक्षा परीक्षक आनंद सिंह जबलपुर द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। मशरूम उत्पादन के अंतर्गत मशरूम की खेती से लाभ मशरूम के प्रकार एवं जातियां मशरूम का पोषक मान एवं औषधीय महत्व सफेद बटन एवं ओयस्टर मशरूम के उत्पादन की विधि मशरूम में बीमारियां कीट और उनकी रोकथाम मशरूम संरक्षण एवं परिरक्षण तथा व्यंजन तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया।

 

मशरूम निर्माण एवं नाडेप टांका खाद निर्माण का अवलोकन किया गया। परीक्षा संपन्न कराने में संस्था के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Exit mobile version