Mutual Fund निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन बीते कुछ साल में म्यूचुअल फंड पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। इसकी वजह म्यूचुअल फंड का तगड़ा रिटर्न भी है। एक ऐसा ही म्यूचुअल फंड है-आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप। करीब 24 वर्षों से चल रहे इस फंड को वैल्यू रिसर्च और मॉर्निंगस्टार दोनों ने 3-स्टार रेटिंग दी है।
कितना है रिटर्न: आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड का 1 साल का रिटर्न 1.32% है। इस फंड ने बीते 24 साल में 21.63% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है। इस रिटर्न ने रकम के हिसाब से देखें तो 1 लाख रुपये के शुरुआती निवेश को 1.08 करोड़ रुपये तक बढ़ने में मदद की है। चूंकि फंड ने पिछले दस वर्षों में 14.57% का रिटर्न दिया है, इसलिए ₹10,000 का मासिक SIP अब ₹25.7 लाख का होगा।।
वहीं, फंड ने पिछले पांच वर्षों में 13.65% का रिटर्न दिया है, इसलिए 5 साल पहले किए गए ₹10,000 के मासिक एसआईपी की कीमत अब ₹8.44 लाख होगी। तीन साल पहले शुरू किया गया ₹10,000 का मासिक एसआईपी अब पिछले तीन वर्षों में फंड के 17.90% रिटर्न की वजह से 4.68 लाख रुपये का होगा।
आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड फंड की शीर्ष 5 होल्डिंग्स हैं। यह स्कीम निफ्टी 500 टीआरआई को बेंचमार्क इंडेक्स के तौर पर इस्तेमाल करती है।