Nagar Nigam Speaker Election जबलपुर नगर निगम अध्यक्ष एवं अपील समिति का निर्वाचन 10 अगस्त को नगर निगम के सभागार में होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार नगर निगम के अध्यक्ष (स्पीकर) के पद की निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। अध्यक्ष पद का निर्वाचन लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 बजे से 11.15 बजे तक होगी। उम्मीदवारी से नाम वापस 11.15 से 11.30 बजे तक लिए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 11.30 से 11.45 बजे तक होगा।
मतपत्र एवं मतपेटी 11.45 बजे से 12 बजे तक तैयार की जाएंगी और मतदान दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इसी प्रकार नगर निगम की अपील समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होगी। दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 2 बजे से 2.15 बजे तक की जाएगी। नाम निर्देशन 2.15 बजे से 2.30 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों की सूची का अंतिम प्रकाशन 2.30 बजे से 2.45 तक होगा। दोपहर 2.45 से 3 बजे तक मतपत्र एवं मतपेटी तैयार की जाएगी। मतदान 3 बजे से 4 बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी।