HOMEMADHYAPRADESH

Nagar Nikaya chunav मतदाता सूची के वार्षिक व द्वितीय चरण के शेष एवं अंतिम चरण का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

Nagar Nikaya chunav मतदाता सूची के वार्षिक व द्वितीय चरण के शेष एवं अंतिम चरण का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

Nagar Nikaya chunav राज्य सरकार की ओर से निकाय चुनाव को लेकर भले ही कोई गतिविधियों को नहीं सुना जा रहा लेकिन निर्वाचन आयोग एमपी में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा है। 
 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 के द्वितीय चरण के शेष कार्य एवं अंतिम चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

municipal corporation election- voter list revision

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि फोटो प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावे-आपत्ति 11 अप्रैल तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा।

फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 25 अप्रैल 2022 को होगा। नवगठित नगरीय निकायों और ऐसे नगरीय निकाय जिनमें क्षेत्र विस्तार किया गया है, किन्तु वार्डों का विभाजन शेष है, वहाँ मतदाता सूची का कार्यक्रम अलग से जारी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button