HOMEMADHYAPRADESH
Name Changed होशंगाबाद अब नर्मदापुरम और बाबई तहसील कहलाएगी माखन नगर
Name Changed होशंगाबाद अब नर्मदापुरम और बाबई तहसील कहलाएगी माखन नगर
Name Changed MP के 2 शहरों के नाम बदल रहे हैं होशंगाबाद जिला और बाबई तहसील का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा होशंगाबाद जिले को नर्मदापुरम और बाबई तहसील को माखन नगर तहसील, नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अब तक यूपी शहरों के नाम बदलने के लिए चर्चा में था अब एमपी भी इसमें शामिल हो गया।इसी तरह टीकमगढ़ जिले में स्थित शिवपुरी ग्राम पंचायत को कुंडेश्र्वर धाम के नाम से जाना जाएगा।
होशंगाबाद और बाबई का नाम क्यों बदला
सरकार का कहना है कि भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर उनकी जन्मस्थली बाबई का नाम माखन नगर रखा गया है। इसी प्रकार प्रातः स्मरणीय पूज्य नर्मदा के किनारे स्थित होशंगाबाद जिला मुख्यालय का नाम बदल कर नर्मदापुरम करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था।
होशंगाबाद की स्थापना का इतिहास
होशंगाबाद, भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्रमुख शहर है। होशंगाबाद की स्थापना मांडू (मालवा) के द्वितीय राजा सुल्तान हुशंगशाह गौरी द्वारा पन्द्रहवी शताब्दी के आरंभ में की गई थी। नर्मदा किनारे सेठानी घाट, होशंगाबाद का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।