HOMEKATNIMADHYAPRADESH

पुलिस का मानवीय रूप: गौसेविका क़े साथ किया नंदी का इलाज

कटनी। विगत दिनों कुठला थाना परिसर मे एक नंदी घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने गोसेविका अमिता श्रीवास क़ो सुचना दी ओर खुद साथ देकर इलाज कराया

जैसा कि आप सभी को विदित है कई वर्षों से सेन समाज विकास संगठन की प्रदेश अध्यक्ष और गौ रक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास मुक पशुओं की सेवा में लगातार कार्यरत है जहां कहीं भी सड़क दुर्घटना पर घायल हुए बेजुबान पशु पक्षी असहाय दिखते हैं तो अमिता श्रीवास सूचना मिलते ही तत्काल स्थान पर पहुंचकर उनका निशुल्क उपचार करती हैं। ऐसा ही एक मामला कुठला थाना प्रांगण में देखने को मिला।जब एक असहाय जख़्मी नंदी महाराज कुठला थाना प्रांगड़ के अंदर दिखाई दिया। मानो ऐसा लग रहा था जैसे नंदी महाराज पुलिस प्रशासन से अपने उपचार की गुहार लगा रहा है। तो पुलिस कर्मियों से उसकी तकलीफ देखी नहीं गई और उसको कुठला प्रांगण के अंदर ही देखरेख करते हुए समस्त पुलिसकर्मी उसकी सेवा में जुट गए। और तत्काल ही गौ सेविका अमिता श्रीवास को अवगत कराया। इसके बाद अमिता श्रीवास के सहयोग से उसका उपचार किया गया। और लगातार देख रेख कुठला पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button