HOMEराष्ट्रीय

NASA का 38 साल पुराना सैटेलाइट ERBS बेकाबू, धरती से टकराने की आशंका

NASA का 38 साल पुराना सैटेलाइट ERBS बेकाबू, धरती से टकराने की आशंका

NASA के 38 साल पुराना सैटेलाइट ERBS नासा के एक 38 साल पुराने सैटेलाइट ERBS के बेकाबू होने के बाद धरती से टकराने की आशंका बढ़ गई है। नासा ने जानकारी दी है कि 38 साल पुराना सैटेलाइट ERBS आने वाले 7 दिनों में धरती से टकरा सकता है या धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जलकर भस्म हो सकता है।

मलबा धरती पर गिरने की आशंका कम

नासा ने शुक्रवार को बताया कि ERBS सैटेलाइट का मलबा धरती पर गिरने की आशंका बेहद कम है। नासा के अनुसार 5,400 पाउंड (2,450 किलोग्राम) का अधिकांश उपग्रह वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद जल कर खाक हो जाएगा और इसके कुछ छोटे से टुकड़े संभवत: धरती तक पहुंच सकते हैं, जिससे कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं है।

 

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि सैटेलाइट के धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने पर 9,400 टुकड़े होने पर सिर्फ 1 मलबे के धरती पर पहुंचने की आशंका है। अमेरिका रक्षा विभाग के मुताबिक सैटेलाइट के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है और इसमें 17 घंटे का समय लग सकता है। कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कार्पोरेशन इस सैटेलाइट की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है।

Related Articles

Back to top button