राष्ट्रीय एकता दिवस: रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की ली शपथ

कटनी। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दरअसल सरदार पटेल की जयंती को हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 31 अक्टूबर दीपावली का पर्व है। जिसके कारण आज 29 अक्टूबर को ही पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाने के उद्देश्य से आज 29 अक्टूबर को कटनी जिले में एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक श्री संदीप जयसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एएसपी श्री संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, एसडीएम कटनी श्री प्रदीप मिश्रा, जनप्रतिनिधि श्री दीपक टंडन, श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री पीतांबर टोपनानी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, शहर के समस्त थाना प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक, स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी, शासकीय सेवक, खिलाड़ी, विद्यार्थी सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधीगण शामिल हुंए। एकता दौड़ फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के प्रांगण से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन कटनी में समाप्त हुई। इसके पूर्व स्थानीय विधायक श्री संदीप जयसवाल ने एकता दौड़ में शामिल होने आए प्रतिभागियों को एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के अंत में रन फॉर यूनिटी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।

Exit mobile version