HOMEKATNIMADHYAPRADESH

शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की एनसीसी कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस की जिला स्तरीय परेड की गैर सशस्त्र बल श्रेणी में तृतीय स्थान किया प्राप्त, महाविद्यालय की प्राचार्या और शिक्षकों ने दी बधाई

कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वतंत्रता दिवस की जिला स्तरीय परेड की गैर सशस्त्र बल श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त करने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात को एनसीसी क्रेडिट द्वारा आज दिनांक 16 अगस्त 2024 प्रतियोगिता में प्राप्त ट्रॉफी महाविद्यालय में सौपी गई।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात द्वारा कैडेट्स को तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई देते हुए एनसीसी एनएसएस एवं स्पोर्ट्स की छात्राओं को महाविद्यालय की मजबूत कड़ी बताते हुए इनके द्वारा विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेकर महाविद्यालय का नाम जिल, प्रान्त एवं राष्ट्र स्तर पर प्रसारित करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस परेड में अंडर ऑफिसर मुस्कान पानीका द्वारा कमांडरिंग की जाए गई 24 छात्राओं द्वारा इस परेड में भाग लिया गया।

परेड की प्रैक्टिस एनसीसी की केयरटेकर श्रीमती नेहा चौधरी के देखरेख में की गई जिसमे सुश्री आरती वर्मा एवं सुश्री सोनिया कश्यप द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्राप्त उपलब्धि हेतु डॉ विमल मिंज, श्री अमिताभ पांडेय, डॉ किरण खरादी, डॉ अर. के. गुप्ता, श्री के. जे. सिन्हा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री नागेंद्र यादव, एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा कैडेट्स को बधाई दी गई।

Related Articles

Back to top button