कोरोना के बढ़ते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई अहम निर्णय लिए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री ने मेडिकल चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. पीएम मोदी द्वारा लिए गए फैसलों में से एक NEET-PG परीक्षा को कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित किया जाना है.
PMO ने कहा कि COVID कर्तव्यों के 100 दिनों को पूरा करने वाले चिकित्सा कर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. मेडिकल इंटर्न्स को उनकी फैकेल्टी की देखरेख में कोविड प्रबंधन कार्यों के लिए तैयान किया जाएगा.
पीएमओ ने कहा कि MBBS के फाइल ईयर के छात्रों को माइल्ड कोविड मामलों के टेली कंसल्टेशन और मॉनिटरिंग के काम में लगाया जाएगा. छात्र अपनी फैकेल्टी की देख रेख में काम करेंगे. BSc/GNM क्वालीफाइड नर्स को सीनियर डॉक्टर्स और नर्स की देख रेख में फुल टाइम कोविड नर्सिंग ड्यूटी में लगाया जाएगा.