Corona Update new guidelines Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश भर की चिंता बढ़ा रखी है, लेकिन खास तौर पर दिल्ली में हालात बेहद खराब हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार 20 से 22 हजार तक नये मामले रोजाना आ रहे हैं, और पॉजिटिविटी रेट भी 24-25 फीसदी तक पहुंच गई है। लेकिन दिल्ली सरकार कंप्लीट लॉकडाउन नहीं लगाने जा रही है। केवल प्रतिबंध बढ़ाये जा रहे हैं, जो कुछ ही दिनों के लिए होंगे। राज्य सरकार ने इस प्रतिबंधों के दायरे में पूरे NCR को रखने का आग्रह किया है, ताकि दिल्ली में कोरोना के मामलों पर काबू किया जा सके। आपको बता दें कि दिल्ली में काम करनेवाले बहुत सारे लोग नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि आसपास के इलाकों से आते हैं।
दिल्ली में DDMA ( दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट ) की अहम बैठक में लिये गये फ़ैसलों पर DDMA ने एक औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक –
दिल्ली में अब सभी प्राइवेट दफ़्तर भी बंद रहेंगे। सिर्फ़ ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही दफ़्तर जा सकेंगे।
जिन लोगों को छूट दी गयी है, वो लोग अपने वैलिड आईडी कार्ड दिखाकर ही दफ़्तर जा सकेंगे।
दिल्ली के सरकारी दफ़्तर भी बंद कर किये जा चुके हैं, सिर्फ ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही दफ़्तर जाने की छूट दी गयी है।
दिल्ली में अब रेस्टोरेन्ट और बार भी बंद रहेंगे, इनमें केवल ‘टेक अवे’ या होम डिलीवरी सर्विसेज़ की ही अनुमति होगी।
अब हर ज़ोन में रोज़ाना केवल एक ही साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति होगी। यानी एक ज़ोन में सिर्फ़ एक मार्केट, वो भी किसी सुरक्षित जगह पर जहां ज़्यादा भीड़ जमा ना हो