मार्केट में आयी न्यू लुक वाली Maruti की Fronx SUV कार, बड़े बड़े फीचर्स के साथ लाई बहुत छोटी कीमत अगर आप अपने परिवार के लिए सस्ती लेकिन टिकाऊ कार खरीदना चाहते हैं, तो अभी आपके पास बेहतरीन मौका है. देश में आम आदमी के लिए कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पॉपुलर एसयूवी कार ये एसयूवी केवल नौ महीनों में ही अपनी सिबलिंग, ग्रैंड विटारा से दो कदम आगे निकलते हुए, घरेलू बाजार में सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन गई है. कंपनी के मुताबिक, फ्रोंक्स ने एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी को लगभग दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
Maruti Fronx SUV कार का पावर फुल इंजन
इस एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ कंपनी ने पेश किया है। मारुति ने इसमें एक विकल्प 99bhp का पावर व 147Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाली 1.0-लीटर बूस्टर जेट इंजन का दिया है। वहीं दूसरा विकल्प 1.2-लीटर ड्यूअल जेट पेट्रोल इंजन का मिलता है, जो 89bhp का पावर व 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। मारुति फ्रोंक्स एक 5 सीटर एसयूवी है जिसका माइलेज ट्रांसमिशन और ईंधन प्रकार के आधार पर 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर है। Fronxs 4 सिलेंडर , 1197 cc, 1.2L Dual Jet, Dual VVT 89.73 PS@6000rpm पावर और 113 Nm @ 4400 rpm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 37 लीटर है।
इसे भी पढ़िए :-मार्केट में भोकाल एंट्री ली Mahindra की Xuv 200 कार फीचर्स बड़े बड़े और कीमत बहुत छोटी
मार्केट में आयी न्यू लुक वाली Maruti की Fronx SUV कार, बड़े बड़े फीचर्स के साथ लाई बहुत छोटी कीमत
Maruti Fronx SUV कार के सेफ्टी फीचर्स
मारुति की इस कार में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने अपनी एसयूवी में कई फीचर्स दिए है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे। हाई-स्पेक वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कर्टन और साइड एयरबैग भी मिलता है।
यह भी जानिए :-सस्ते में भोकाल मचाने आ गया Nokia का G50 स्मार्टफोन, मिलेंगे कंटाप क्वालिटी का कैमरा
Maruti Fronx SUV कार की कीमत
मार्केट में आयी न्यू लुक वाली Maruti की Fronx SUV कार, बड़े बड़े फीचर्स के साथ लाई बहुत छोटी कीमत मारुति फ्रॉन्क्स एक 5 सीटर एसयूवी कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.04 लाख रुपये है। यह 14 वेरिएंट में उपलब्ध है , इसमें 998 cc और 1197 cc इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी जानिए :-Samsung का धंदा मंदा करने के लिए आ गया है OnePlus का 11R फ़ोन, मिल रहा है भारत का तीसरा सबसे पावर फुल प्रोसेसर