Automobile

मार्केट मे अपना रुआब दिखाने आ गई New मारुती swift की लक्ज़री पावरफूल कार

मार्केट मे अपना रुतबा दिखाने आ गई New मारुती swift की लक्ज़री पावरफूल कार

मार्केट मे अपना रुआब  दिखाने आ गई New मारुती swift की लक्ज़री पावरफूल कार मे अपना रुआब दिखाने आ गई New मारुती swift की लक्ज़री पावरफूल कार मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई स्विफ्ट LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ जैसे पांच वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. नई स्विफ्ट पहले वाली से करीब 25,000 रुपये महंगी है.

Bajaj company ने लल्लनटॉप फीचर्स और 80 klmpl के मायलेज के साथ मार्केट मे पेश की New Bajaj Platina 100 cc Bike

मार्केट मे अपना रुआब दिखाने आ गई New मारुती swift की लक्ज़री पावरफूल कार

डिजाइन, इंटीरियर और इंजन के मामले में नई स्विफ्ट पहले के मुकाबले काफी बदली है. नई स्विफ्ट में सुजुकी का नया 1.2 लीटर Z-Series पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. यह 82PS पावर और 112Nm टॉर्क देता है.

स्विफ्ट के साथ बेहतरीन माइलेज का दावा किया गया है, मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट्स 24.8kmpl और AMT वाले 25.72 kmpl तक का माइलेज दे सकते हैं. कंपनी का दावा है कि माइलेज में 10% (मैनुअल) और 14% (AMT) की बढ़ोत्तरी हुई है. नई स्विफ्ट की लंबाई 3860mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1520mm है.

Realme का धंधा मंदा करने आ गया OUKITEL WP35 का जबरदस्त स्मार्टफोन 

मार्केट मे अपना रुआब दिखाने आ गई New मारुती swift की लक्ज़री पावरफूल कार

स्विफ्ट छह मोनोटोन कलर- सिज़लिंग रेड, लस्टर ब्लू, नॉवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्पलेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है. इसके अलावा तीन डुअल-टोन रंग ऑप्शन- सिज़लिंग रेड + मिडनाइट ब्लैक रूफ, लस्टर ब्लू + मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल आर्कटिक व्हाइट + मिडनाइट ब्लैक रूफ भी मिलते हैं. कंपनी को इसकी करीब 10 हजार बुकिंग मिल

ताबातोड़ फीचर्स एड किए Honda Stylo 160 में जाने क्या है कीमत और पावरफुल बैटरी

टॉप मॉडल ZXi+ में कई अच्छे फीचर्स होंगे, जैस- ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट, डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, वायरलेस फोन चार्जर, अर्कमिस सराउंड सेंस साउंड सिस्टम, टाइप-ए और सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, हिल होल्ड कंट्रोल, 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED फॉग लैम्प्स और LED टेललैम्प्स आदि.

Related Articles

Back to top button