Varanasi Gyanvapi: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सिविज जज के समक्ष एक और याचिका दायर की गई थी, जिसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। बुधवार 2 बजे हुई इस सुनवाई में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने यह फैसला दियाष। इस याचिका में भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के नाम से यह याचिका दायर की गई थी। याचिका में मस्जिद में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने और शिवलिंग वाले स्थान को हिंदुओं के हवाले करने की मांग रखी गई है। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर इस पर सुनवाई की। बता दें, अब तक यह केस सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर के पास था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को ट्रांसफर कर दिया है। रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ही ज्ञानवापी में सर्वे और वीडियोग्राफी का आदेश दिया था।