New Wage Code: नए वेतनमान के नियम लागू होने पर कई दिनों से चर्चा हो रही है। इस पर अबतक कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कीं। हालांकि कहा जा रहा है कि जब भी न्यू वेज कोड New Wage Code लागू होगा। प्राइवेट कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
EPFO नियमों के अनुसार अगर पीएफ खाते की पूरी राशि निकालते हैं, तो उसपर टैक्स नहीं लगता। नया वेज कोड लागू होने के बाद बेसिक सैलरी 50 फीसद से ऊपर होगी। उस पर पीएफ कटेगा और जमा भी ज्यादा होगा। ऐसे में जब कर्मचारी रिटायर होगा। उसके पीएफ अकाउंट में अधिक पैसे होंगे। उधारण के लिए मान लीजिए किसी कर्मचारी की उम्र 35 साल है। वह वेतन 60 हजार रुपए प्रति महीना है। अगर 10 प्रतिशत का वार्षिक इंक्रीमेंट माना जाएं। तब पीएफ की ब्याज दर 8.5% पर 25 साल बाद 1,16,23,849 रुपए जमा होंगे।
न्यू वेज कोड के अनुसार कर्मचारियों की ग्रेच्युटी में बदलाव होगा। ग्रेच्युटी की कैलकुलेशन बड़े बेस पर होगी। जिसमें बेसिक पे के साथ ट्रैवल, स्पेशल भत्ता शामिल