New Yamaha Mt15 अपने डेसिंग लूक से apache के पसीने निकालने आ गई यामाहा की ये बाइक

New Yamaha Mt15 अपने डेसिंग लूक से apache के पसीने निकालने आ गई यामाहा की ये बाइक

New Yamaha Mt15 अपने डेसिंग लूक से apache के पसीने निकालने आ गई यामाहा की ये बाइक इंडिया यामाहा मोटर ने मार्केट में अपडेटेड यामाहा MT-15 वर्जन 2.0 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसे कई नए फीचर्स और नए रंगों के विकल्प में पेश किया गया है. नई यामाहा MT-15 के साथ अब 37 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क्स, नया एल्युमीनियम स्विंगआर्म और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो यामाहा की वाय-कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बाइक को देता है. कंपनी ने नई MT-15 वर्जन 2.0 को नए रंगों में भी पेश किया गया है जिनमें नया क्यान स्टॉर्म और रेसिंग ब्लू के अलावा आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटेलिक ब्लैक कलर शामिल हैं. कंपनी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1,59,900 रुपये रखी है.

5500mAh की स्ट्रॉन्ग बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त ऑफर में OnePlus Nord CE 4 5G फोन

New Yamaha Mt15 अपने डेसिंग लूक से apache के पसीने निकालने आ गई यामाहा की ये बाइक

 

यामाहा की मानें तो बाइक के साथ मिले नए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क अब 37 मिमी इनर ट्यूब्स के साथ आए हैं, इसके अलावा ये नर्म स्प्रिंग वाले हैं और पहले से हल्के हैं. बाहरी हिस्से में लगी स्प्रिंग सख्त है और दमदार आउटर ट्यूब्स के साथ ये बाइक के मजबूत चेसिस का बेहतर साथ निभाते हैं. बाइक के बॉक्स सेक्शन स्विंगआर्म की जगह अब मोटोजीपी से प्रेरित एल्युमीनियम स्विंगआर्म ने ले ली है और इसे लेकर कहा जा रहा है कि मोड़ पर तेजी से ब्रेक लगने पर ये बाइक को स्थिर बनाए रखते हैं.

बाइक का कुल भार 139 किग्रा है और इसके साथ यामाहा की पेटेंट डेल्टाबॉक्स फ्रेम दी गई है जो बेहतरीन हैंडलिंग देती है.

जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रही Maruti Ertiga ताबातोड़ फीचर्स के साथ 

New Yamaha Mt15 अपने डेसिंग लूक से apache के पसीने निकालने आ गई यामाहा की ये बाइक

इंडिया ने नई MT-15 वर्जन 2.0 मोटरसाइकिल के साथ पहले जैसा 155 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, चार-वाल्व इंजन दिया गया है जो यामाहा वायजैडएफ-आर15 के साथ दिया जाता है. ये इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी ताकत और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.

नई यामाहा MT-15 वर्जन 2.0 एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है जिसमें कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस की जानकारी राइडर को मिलती है. ब्लूटूथ से चलने वाली वाय-कनेक्ट ऐप के जरिए स्मार्टफोन का बैटरी स्टेटस भी पता लगता है.

फाड़ू फीचर्स के साथ मिल रही देसी छोरो के दिलों पर राज करने वाली Mahindra Bolero Neo 

Exit mobile version