आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से देशी कट्टा चमकाते घूम रहे युवक को थाना एन. के. जे. पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए थाना क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण वाहन चैकिंग, अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ एवं अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों पर निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य
में दिनांक 21.05.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जयसवाल किराना दुकान के सामने रोशननगर
में एक व्यक्ति आसमानी कलर का शर्ट पहने हुए कमर में लोहे का देशी कट्टे रखे हुए घूम रहा है।
क्षेत्र में आस पास के लोगो में भय पैदा कर रहा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए
थाना प्रभारी एन.के.जे. उप निरी. नीरज दुबे द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया
गया जो टीम के द्वारा रोशननगर के पास बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कल्लू उर्फ इम्तियाज खान पिता रिजवान खान उम्र 24 साल निवासी रोशननगर का होना बताया। संदेही की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा 315 बोर जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था खोसे हुए था। जिसे सावधानी पूर्वक अनलोड कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी से कट्टा जिंदा कारतूस रखने का कारण व अनुज्ञप्ति के संबंध में पूछा गया परन्तु उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज कारण प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत घटित करना पाये जाने पर मौके पर समक्ष गवाहान के अवैध शस्त्र व कारतूस को जप्त शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
आरोपी कल्लू उर्फ इम्तियाज खान पिता रिजवान खान उम्र 24 साल निवासी रोशननगर के विरूद्ध अपराध कं0 233 / 2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी को जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एन.के.जे. उप निरी. नीरज दुबे, प्र0आर0 63 गणेश दत्त मिश्रा, आर0 70 दीपक तिवारी, आर0 620 लुटेश प्रजापति, आर0 597 नरेन्द्र सिंह, एन.आर.एस. सोनू कहार, प्रद्युम विश्वकर्मा एवं सोमियल मसीह की अहम भूमिका रही ।