अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर एनकेजे पुलिस की छापेमारी
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नशे पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन मे अति पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे द्दारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई ।
इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना प्रभारी के आदेशानुसार सउनि सहपाल परतेती हमराह सउनि केवल उइके को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोपाल साहू के खेत के पास रपटा नदी के पास मे बड़ी मात्रा मे कुछ व्यक्ति द्वारा शराब की भट्टी चढ़ाकर अवैध महुआ शराब बना रहे है।
सूचना कि तस्दीक के लिए सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उइके मय स्टाफ के गोपाल साहू के खेत के पास रपटा नदी के पास पहुंचे।
पुलिस को आता देखकर आरोपी भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर पकडा गया। जिसके कब्जे से 75 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कीमती 11250 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी एव आसपास क्षेत्र मे झाड़ियो से 21400 किलोग्राम महुआ लाहन कीमती 140000 रुपये मिला जिसको मौके पर नष्ट किया गया। आरोपियों में विजय निषाद पिता राजकुमार उम्र 32 साल निवासी बड़ी खिरहनी थाना एनकेजे कटनी शामिल है।
पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी उनि नीरज दुबे, सउनि केवल ऊइके, सउनि सहपाल परतेती, आरक्षक दीपक तिवारी, लुटेश प्रजापति, एनआरएस सोनू कहार व एनआरएस सोमियल मसीह, एनआरएस प्रदुम विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।