HOME

सूर्योदय बैंक खातों के धोखाधड़ी के नो आरोपी गिरफ्तार, 17 खातो से लगभग 4 करोड़ का लेनदेन का होना पाया

आरोपियों से 3 लेपटॉप 9 मोबाइल जप्त

कटनी। फरियादिया अंकिता गुप्ता, शाखा प्रबंधक, सूर्योदय बैंक राजीव गांधी वार्ड द्वारा लखित शिकायत आवेदन इस आशय से पेश किया गया विवेक पटेल पिता राकेश पटेल निवासी ग्राम पंचायत गैंतरा कटनी, दुर्गेश यादव निवासी शाहनगार पन्ना द्वारा अन् य लोगों के बैंक खाता खुलवाकर खातों का दुरूपयोग करके, गैरकानूनी काम व धोखाधड़ी कर खातों से अवैध लाभ उठाकर इस प्रकार की धोखाधडी की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर वैधानिक आ रने की कृपा करें। जिसके अवलोकन पर आरोपी विवेक पटेल, दुर्गेश यादव एवं अन्य लोगों के विरूध्द प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420, 34 भादवि का पाया जाने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान की गई कार्यवाहीः प्रकरण की गंभी रता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध विवेचना व आरोपी पता तलाश हेतु थाना प्रभारी माध वनगर निरीक्षक मनोज गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर निर्देशित किया गया कि प्रकरण के आरोपियों कं करे गिरफ्तार कर मामले का जल्द से जल्द निकाल करें।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस
अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की बिनवेचना के दौरान संबंधित सर्वोदय बैंक में खुले सभी खातों के बैंक स्टेटमेंट एवं अ न्य दस्तावेजो को बैंक से प्राप्त कर उनका गहन अध्ययन किया गया। प्रकरण के आरोपियो की पता तलाश भोपाल जाकर की।

जहाँ एक अपार्टमेंट के कमरे में कुल 09 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने बताया कि उक्त कार्य के लिए दुर्गेश यादव ने सभी को काम पर रखा था। दुर्गेश यादव द्वारा अलग अलग लोगो के सिम कार्ड जारी करवाकर बैंक में खाता खुलवाया गया। इस कार्य के लिए दुर्गेश यादव द्वारा हम लोगो को लेपटाप और मोबाईल उपलब्ध कराये गये थे। विवेचना के दौरान अभी तक सूर्योदय बैंक से प्राप्त 17 खातों प्राप्त कर उनका अध्यन किया गया।17 खातों में 4 करोड रूपयो का लेन देन होना पाया गया है। उक्त रूपयों के लेन देन के बार में गिरफ्तार आरोप ियो से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपियो से कुल 3 लेपटाप, 9 मोबाईल फोन जप्त किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों में लावन्य पाल 21 साल निवासी धन्वन्तरी नगर थाना गढ़ा जिला जबलपुर, शिवम राय पिता उरताज प्रसाद राय उम्र 19 साल निवासी राम मंदिर के सामने धमतरा थाना शाहनगर जिला पन्ना 21 साल निवासी फूटा ताल थाना ओमती जिला जबलपुर, अजय बजाज पिता मंगा राम बजाज उम्र 42 साल निवासी बीना सागर धर्मेन्द्र 23 साल निवासी पटपरी थाना शाहनगर जिला पन्ना रोहित नामदेव पिता विजय 23 साल निवासी खमरिया कुठला राम प्रकाश पिता नारायण विश्कर्मा 22 वर्ष राहुल आसवानी पिता बबलू आसवानी निवासी जबलपुर विवेक पटेल निवासी गैंतरा कटनी।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. मनोज गुप्ता प्रभारी थाना माधवनगर, उनि, उदयभान मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, उनि दुर्गेश तिवारी प्रभारी चौकी प्रभारी निवार, सउनि मनोज कुडापे, प्र. आर. लालजी यादव, आर, शिव पटेल, आर. रविन्द्र दुबे, आर राजेन्द्र उईके, आर अभय यादव, सायबर सेल कटनी से प्र. आर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर, अमित आर. सतेन्द्र राजपूत की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button