HOMEMADHYAPRADESHRewa

NO ENTRY से बचने रीवा में अंधाधुंध दौड़ा ट्रक, 4 बसों सहित कई वाहनों को मारी टक्कर, VIDEO

NO ENTRY से बचने रीवा में अंधाधुंध दौड़ा ट्रक, 4 बसों सहित कई वाहनों को मारी टक्कर

NO ENTRY से बचने रीवा में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। NH 30 पर ट्रक बेकाबू होकर दौड़ा। जिसने बसों सहित कई वाहनों को टक्कर मार दी। रीवा की तरफ से जा रहे ट्रक ड्रावर ने यूपी के नारीबारी में नो एंट्री से बचने के लिए सबसे पहले बस को ओवरटेक​ किया।

हाईवे के किनारे खड़े खाद से लोड ट्रक से भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। चारों बसें पलट गई। चारों बस के यात्री ढाबे पर चाय पी रहे थे। ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना गढ़ थाने के कलवारी हाईवे स्थित बजरंग ढाबा पर रविवार सुबह 5.30 बजे हुई।

Related Articles

Back to top button