सस्ते में भोकाल मचाने आ गया Nokia का G50 स्मार्टफोन, मिलेंगे कंटाप क्वालिटी का कैमरा Nokia G50 स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ सप्ताह से लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। फोन को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था। अब नोकिया जी50 को बेंचमार्किंग वेबसाइट GeekBench पर देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Nokia G50 फ़ोन डिस्प्ले डिटेल्स
Nokia G50 5G में 6.38-इंच का LCD डिस्प्ले है जो 720 x 1560 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन देता है। यह Android 11 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा। रेंडर्स में देखा गया है कि फोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में स्थित है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश हैं।
इसे भी पढ़िए :-Samsung का धंदा मंदा करने के लिए आ गया है OnePlus का 11R फ़ोन, मिल रहा है भारत का तीसरा सबसे पावर फुल प्रोसेसर
सस्ते में भोकाल मचाने आ गया Nokia का G50 स्मार्टफोन, मिलेंगे कंटाप क्वालिटी का कैमरा
Nokia G50 फ़ोन की बैटरी
नोकिया जी50 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 173.83×77. 68×8.85mm और भार 220 ग्राम है।
Nokia G50 फ़ोन का प्रोसेसर और कैमरा
फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम मिलती है। Nokia G50 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।
यह भी जानिए :-मार्केट में भोकाल एंट्री ली Mahindra की Xuv 200 कार फीचर्स बड़े बड़े और कीमत बहुत छोटी
Nokia G50 फ़ोन की कीमत और वेरियंट
सस्ते में भोकाल मचाने आ गया Nokia का G50 स्मार्टफोन, मिलेंगे कंटाप क्वालिटी का कैमरा फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।Nokia G50 5G की कीमत की बात करें तो Nokia G50 के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपए के करीब हो सकती है।