कटनी. शहर की तंग गलियों एवं घनी आबादी के बीच स्थित मार्केट में यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो अब नगर निगम के फायर ब्रिगेड का अमला आसानी से 2 से 3 मिनट में आग पर काबू पा लेगा।
इसके लिए एक नई पहल की गई है। नगर निगम द्वारा एक फोम काबेक्ट मशीन बेड़े में शामिल की गई है। इस मशीन की ताकत यह है कि इसकी कनेक्टिविटी फायर ब्रिगेड मशीन के पाइप से है और यह फोम के माध्यम से तत्काल आग को काबू में करती है। नगर निगम द्वारा यह मशीन 80 हजार रुपए में खरीदी गई है जिसे बेड में शामिल किया गया है।
आज शहर के झूलेलाल मार्केट में एसडीएम प्रदीप मिश्रा, उपयुक्त पवन अहिरवार, होमगार्ड प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता, फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी, जागेश्वर पाठक, शैलेंद्र दुबे की उपस्थिति में मॉकड्रिल किया गया और आग लगाकर के 2 मिनट के अंदर भयंकर आग पर काबू पाया गया।