Automobile

अब भैया जी के लिये nissan ने पेश की सबसे सुन्दर और सबके बजट के अंदर की SUV कार

अब भैया जी के लिये nissan ने पेश की सबसे सुन्दर और सबके बजट के अंदर की SUV कार

लो भाई अब भैया जी के लिये nissan ने पेश की सबसे सुन्दर और सबके बजत के अंदर की SUV कार के कार सेगमेंट में अभी तक प्रतिशत अपने हिस्सेदारी रखने वाली निशान इंडिया ने हाल ही में एक धमाकेदार गाड़ी का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार के पहले एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करती हुई पॉपुलर मैग्नाइट SUV का गीजा स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें खासियत से भरपूर लेकिन कीमत थोड़ी सी बढ़ा दी है। 

also read: – हसीनाओं का दिल चुराने आ गया Samsung का स्टाइलिश स्मार्टफोन, कम कीमत मे मिलेंगी शानदार कैमरा क्वालिटी, देखे कीमत

अब भैया जी के लिये nissan ने पेश की सबसे सुन्दर और सबके बजट के अंदर की SUV कार

अगर आप निशान मदर इंडिया की गाड़ियों को पसंद करते हैं तो आपके लिए यह स्मॉल एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त कर साबित हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं मैग्नाइट SUV का गीजा स्पेशल एडिशन का लांच हुआ इस ट्रिम मॉडल के बारे में

इतने कंटाप मैग्नाइट का गीजा स्पेशल एडिशन की कीमत एक दम सस्ती

कंपनी ने इसकी कीमत मैग्नाइट का गीजा स्पेशल एडिशन शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपए तय की है। जिससे मैग्नाइट का गीजा स्पेशल एडिशन पहले का मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपए तय की थी। कंपनी ने इसमें कुछ खास अपडेट दिए हैं, जो पहले नहीं मिलते थे।

मिल गया मैग्नाइट SUV का गीजा स्पेशल एडिशन का इंजन

तो वही पॉपुलर मैग्नाइट SUV का गीजा स्पेशल एडिशन नाम से एक नया ट्रिम में नए अपडेट के तौर पर एडिशन टर्बो-पेट्रोल CVT के साथ आएगा

 अब भैया जी के लिये nissan ने पेश की सबसे सुन्दर और सबके बजट के अंदर की SUV कार

वही इसके अहम अपडेट में स्पेशल एडिशन को गीजा CVT का नाम से लॉन्च किया गया है, जो  SUV के अंदर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर मिलता है। ट्यून की इस स्थिति में ये इंजन 99bhp और 152Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को CVT ट्रांसमिशन मिल रहा है।

also read: – मार्केट में तहलका मचाने आ गया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, जानिए क्या है?इसकी कीमत

ऐसी है मैग्नाइट SUV का गीजा स्पेशल एडिशन की खासियतें

फीचर्स के मामले में यह एसयूवी में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, JBL-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, गाइडलाइन के साथ रियर कैमरा एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 2 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

Back to top button