कटनी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा हाल के में घोषित किए महिला कालेज कटनी के बेएससी दृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत छ्त्राओं के परिणाम फेल आने,आवागमन हेतु सिटी बस प्रारंभ करने,व गर्ल्स कालेज पहुँच मार्ग जल्द बनवाने की माँग को लेकर एनएसयूआई ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।जानकारी देते हुए मप्र एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अजय खटिक ने बताया कि शहर से दूर गर्ल्स कालेज खोल दिया गया है,हमारी बहनों के आवागमन का कोई ध्यान नहीं रखा गया,ना ही पहुँच मार्ग बनाया गया,हाल ही में घोषित हुए बेएससी दृतीय वर्ष की परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत छ्त्राएँ फेल हो गई है।
एनएसयूआई कि माँग है कि छ्त्राओं की परीक्षा शुल्क वापस किया जाये व कपियों का पुनः मूल्यांकन किया जाए।एनएसयूआई द्वारा छात्र नेताओं एवं कॉलेज की छ्त्राओं द्वारा कालेज गेट पर उग्र प्रदर्शन किया।कालेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया,स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम प्रदीप मिश्रा मौक़े पर पहुँचे व उन्होंने कालेज रोड 3 माह के अंदर बनवाने,सिटी बस एक हफ़्ते में प्रारंभ करने व एक हफ़्ते में परीक्षा परिणामों का पुनः मूल्यांकन कराने की बात की तब जाकर एक घंटे अनवरता चला प्रदर्शन रुका।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस आईटीसेल जिलाध्यक्ष अभिषेक प्यासी,युंका आउटरिच जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग,प्रिंस वंशकार, इकलाख अहमद, प्रज्ज्वल साहू, पूजा सोनी, श्रद्धा विश्वकर्मा, निखिल उपाध्य, प्रवीण सिंह, राजन साहू, सत्यम द्विवेदी, हिमांशु दहिया, अमित साहू, अनूप सिंह, ऋषभ परोहा, अखिलेश पटेल, प्रिंस विश्वकर्मा, अनुराग पटेल,सन्या खान, सीता चौधरी, मोनू पटेल,अमिता पटेल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।