HOMEKATNIMADHYAPRADESH

भारी असुविधाओं पर छात्रों में रोष, प्रदर्शन को NSUI का समर्थन

प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना,तालाबंदी,लिखिती आश्वासन के बाद धरना समाप्त

कटनी। ज़िले के अग्रणी तिलक कालेज में अनेकों समस्याओं पर आम छात्र आंदोलित है,छात्रों ने तिलक कालेज के प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना दिया एवं तालाबंदी कर अपनी माँग को बुलंद किया।छात्रों के इस प्रदर्शन को एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने समर्थन दिया व उनकी आवाज़ बुलंद की।

जानकारी देते हुए पूर्व तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटिक एवं अभिषेक प्यासी ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा पिछले 20 अगस्त को शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया जो आज तक प्रारंभ नहीं हो सकी,मेधावी छात्रों की स्कॉलरशिप में लगातार हीलाहवाली हो रही है,छात्रवृत्ति में निरंतर देरी होना,केंटीन एवं छात्रावास खुलने में लंबा विलंब,प्रदेश सरकार का 50% फ़ीस लेने के आदेश के बाद भी 90% फ़ीस वसूली होना,बसों को ग्रामीण अंचल तक भेजने के संबंध में छात्र आंदोलित है,यह ऐसी मूल समस्याएँ है जिन्हें लेकर वर्षों से छात्र एवं एनएसयूआई आन्दोलन्रत है।पर कालेज प्रशासन एवं भाजपा सरकार के लचर रवैये के कारण ज़िले का अग्रणी कालेज आज मूल सुविधाओं को तरस रहा है।

कालेज प्रबंधन द्वारा जमकर पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है एवं कमीशन खोरी हो रही है,जिसे लेकर छात्रों के प्रदर्शन को एनएसयूआई ने अपना समर्थन दिया है,छात्रों ने प्रिंस्पल कक्ष के समक्ष धरना देकर जमकर नारेबाज़ी की उपस्थित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोका एवं मामला उग्र होते देख तहसीलदार बीके मिश्रा एवं प्राचार्य सुधीर खरे द्वारा छात्रों को लिखित पत्र सौपा गया जिसमे माँगों को निराकरण करने के संबंध में जानकारी दी गई जिसके पश्चात धरना समाप्त हुआ।

धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शशांक गुप्ता,सौरभ पांडेय,प्रिंस वंशकर,कमल पाण्डेय,अभिषेक प्यासी,ऋषि सिन्हा,प्रज्वल साहू,अनुराग पटेल,रंजीत सिंह, प्रवीण सिंह, अलाम खान, अनूप ठाकुर, आदित्य ठाकुर, जगत सिंह, तेजस्वी गुप्ता, निखिल त्रिपाठी,ऋषभ परोहा समेत बड़ी संख्या में आम छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button