Nuclear War Russia-Ukraine War Updates: रूसी सेनाओं और यूक्रेन (Ukraine) के बीच घमासान जंग जारी है। इस बीच NATO देशों के युद्ध में दखल दिये जाने की आशंका को लेकर रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने रूसी परमाणु निवारण फोर्स (Nuclear Deterrence Force) को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। यानी पुतिन ने सीधे तौर पर विश्व समुदाय को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने यूक्रेन मामले में दखल दी, तो वो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से भी पीछे नहीं हटेंगे। विश्व इतिहास में पिछले कई दशकों से ये पहला मौका है, जब किसी देश ने खुले तौर पर परमाणु हमले की धमकी दी हो। यूक्रेन पर हमले से पहले भी व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया के सभी देशों को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने दखल देने का प्रयास किया तो ये जंग परमाणु युद्ध में बदल सकता है।
Russian President Vladimir Putin has ordered his defence chiefs to put the country's "deterrence forces" on high alert as he accused Western countries of taking "unfriendly" steps against his country amid Moscow's invasion of Ukraine: AFP
— ANI (@ANI) February 27, 2022
यूरोपीय विश्लेषकों का भी मानना है कि अगर रूसी सेना पर यूक्रेन के बाहर की ताकतों की ओर से हमला किया जाता है, तो रूस परमाणु हथियारों की तैनाती कर सकता है। रूस के राष्ट्रपति ने हमले के बाद अपने भाषण में साफ चेतावनी दी थी – ‘किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हमारे देश पर सीधा हमला किसी भी संभावित हमलावर के लिए विनाश और भयानक परिणाम का कारण बनेगा.’