HOMEKATNIMADHYAPRADESH

समय-सीमा की बैठक मे आनें के पूर्व अपनें विभाग के प्रकरणों का रिव्यू करें अधिकारी – प्रभारी कलेक्टर

प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

कटनी- प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, जनसुनवाई के आवेदनों सहित विभागीय कार्याे एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत नें बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को शनिवार एवं रविवार को अपने- अपने विभागीय प्रकरणों की समीक्षा कर समय -सीमा की बैठक में उपस्थित होनें के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते भी मौजूद रहीं।

 

बकाया विद्युत बिल जमा करनें हेतु आयोजित करें कैंप

बैठक में उर्जा विभाग के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ग्राम मरवारी, ग्राम पंचायत अमगवां में विद्युत समस्या के संबंध मे जानकारी चाहे जाने पर ऊर्जा विभाग द्वारा बताया गया कि ग्राम में स्थापित 25 के.व्ही.ए क्षमता के ट्रांसफार्मर में 32 उपभोक्ताओं में से 29 उपभोक्ताओं पर लंबित 3 लाख 18 हजार 215 रूपये बिजली बिल बकाया होनें तथा नियमानुसार 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा लंबित बिल की राशि जमा करनें के उपरांत की ट्रांसफार्मर बदले जानें की जानकारी दी गई। इस पर प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत द्वारा ग्रामीणों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उर्जा विभाग के अधिकारियों को ग्रामवासियों से चर्चा कर विद्युत बिल जमा करानें हेतु ग्राम में कैंप आयोजित करनें के निर्देश दिए गए। प्रभारी कलेक्टर ने प्राथमिक बालक कन्या शाला मुरवारी एवं प्राथमिक बालक शाला सुनकाई के पास से 11 के.व्ही.ए की विद्युत तार हटानें के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की जानकारी से बैठक के पश्चात अवगत करानें के निर्देश दिए।

गुणवत्तापूर्ण हो निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मोहनिया से महगांव ग्रेवल मार्ग निर्माण के संबंध में एस.डीओ आर.ईएस एवं राजस्व विभाग द्वारा की गई संयुक्त सर्वे रिपोर्ट, स्थल का ले- आउट एवं निर्माण कार्य के दौरान की फोटोग्राफ प्रस्तुत करनें तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम पंचायत छपरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. अठया द्वारा अवगत कराया कि भूमि का आवंटन किया जा चुका है, शीध्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। जिसपर प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत द्वारा निर्माण कार्य के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।

संयुक्त दल करें मौका निरीक्षण

नगर निगम के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान सीवर लाइन की सफाई कराये जानें के संबंध में आ रहे भूमि विवाद संबंधी समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम हाउसिंग बोर्ड एवं राजस्व विभाग के आर आई के संयुक्त दल द्वारा मौका निरीक्षण कराकर समस्या का शीध्र निराकरण करानें हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए गए।

ग्रामों का करायें सर्वे

धान की फसल में रोग लगनें के कारण सूखनें की शिकायत की समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा को रोग नियंत्रण हेतु फसलों में आवश्यक कीटनाशकों के छिड़काव का प्रचार -प्रसार करानें तथा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराकर जानकारी एकत्रित करनें के निर्देश दिए है।

खाद्य पदार्थाे की जांच

प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले मे चलाये जा रहे अभियान की वे स्वयं समीक्षा करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी से विगत माहों में की गई जांचें कार्यवाही की जानकारी ली जाकर इस हेतु नियुक्त खाद्य विभाग के अधिकारियों अभियान के तहत सख्ती से कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। प्रभारी कलेक्टर ने ड्रग विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों को को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का एक सप्ताह में दें जवाब

प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत नें विभागीय अधिकारियों को सांसद एवं विधायकगणों द्वारा उनके विभाग से संबंधित किये गए पत्राचार का जवाब एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करनें निर्देश दिए।

प्रभारी कलेक्टर ने कॉल बिफोर यू डिग एप पर संबंधित विभागों के यूजर आई.डी. प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजस्व विभाग, न्यायालयीन प्रकरणों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य, विभाग सहित अन्य विभाग के समय-सीमा एवं जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर लंबित प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button