भविष्य से भेंट कार्यक्रम में एन. के. जे. विद्यालय में पहुँचे अधिकारी, नेता और शिक्षा विद

कटनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुसार पूरे प्रदेश के विद्यालयों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यालय में आमंत्रित कर विद्यार्थियों से भेंट करने हेतु आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जहाँ एक ओर उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जंक्सन स्थित माध्यमिक विद्यालय में शालेय प्रधान अध्यापिका श्रीमती कविता जैन और वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्रीमती फमीदा अफताव अहमद चोखे भाई जान,विद्यालय से पढ़कर अपनी स्वयं की इंलिश कोचिंग चला रहे कोचिंग संचालक संदीप रजक, और शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षा शास्त्री पं.पुरषोत्तम गौतम को आमंत्रित कर बच्चों का एक कालखंड देकर विद्या अध्ययन कराया गया।
वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर दिलीप यादव के आदेश पर शाला में आयोजित समूचे कार्यक्रम और शालेय गतिविधिओं का अवलोकन करने पहुंचे पोलिटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र वरखेड़कर व उनके सहयोगी शशांक जैन द्वारा विद्यालयीन छात्र -छात्राओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें पुरुस्कार स्वरूप टाफी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालयीन शिक्षक श्रीमती कविता जैन, मार्तण्ड सिंह राजपूत,जितेंद्र दुबे,अजय पटेल,श्रीमती मोहना जरगर सोनी, मनीषा कांबले, रश्मि विश्वकर्मा, अनिल पाण्डेय, नीलम श्रीवास, लक्ष्मी बाई रजक, की गरिमामयी उपस्थिति रही.