HOMETechTechonologyज्ञान

okinawa praise pro ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग की खबरों के बाद कंपनी का बड़ा फैसला

okinawa praise pro ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग की खबरों के बाद कंपनी का बड़ा फैसला

okinawa praise pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाओं के बीच पॉपुलर इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों में से एक, ओकिनावा ऑटोटेक ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने Praise Pro स्कूटर्स की 3215 यूनिट्स को रिकॉल किया है। ओकिनावा ने कहा कि कंपनी स्कूटर्स की बैटरी में मौजूद किसी भी प्रकार की खामी को तुरंत ठीक करेंगे। यह ओकिनावा के हेल्थ चेकअप कैंप्स का हिस्सा है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘बैटरी में ढीले कनेक्टर या किसी डैमेज की जांच की जाएगी और ओकिनावा अधिकृत डीलरशिप पर मुफ्त में रिपेयर की जाएगी। इलेक्ट्रिक टूव्हीलर निर्माता डीलर पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रिपेयरिंग में कोई असुविधा न हो। इसके लिए कंपनी खुद ही ग्राहकों को संपर्क कर रही है।” कंपनी के देशभर में करीब 500 डीलर्स का नेटवर्क है।

एक साथ 40 स्कूटर्स में आग
पिछले कुछ महीनों से आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में जितेंद्र इलेक्ट्रिक के लगभग 40 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) में आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ई-स्कूटर को फैक्ट्री से कंटेनर में ले जाया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button