OMG MP के मुरार निवासी एक 17 वर्षीय किशोर ने पिता की डांट से नाराज होकर लोहे की 27 कीलें निगल लीं। जब पेट में दर्द हुआ तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ढाई घंटे तक आपरेशन कर कीलों को पेट से निकाला गया। अब किशोर की हालत ठीक बताई जा रही है।
डा. वीरेन्द्र माहेश्वरी ने बताया मुरार निवासी एसआरएफ के जवान सत्यपाल के इकलौते बेटे धनंजय ने 21 दिन पहले कीलें निगल ली थीं। बताया गया कि खाने के साथ तीन इंच की 27 कीले धनंजय गलती से खा गया, जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। उसके पिता ने दर्द के चलते बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया।
जहां पर आठ दिन इलाज चला तब जांच में पता चला कि पेट में कीलें हैं, लेकिन ऑपरेशन नहीं हो सका। तब वह मेरे पास लक्ष्मीबाई स्थित अस्पताल में लेकर आए। यहां शुक्रवार को उसे भर्ती किया और रविवार को डा. श्वेता माहेश्वरी के साथ मिलकर करीब ढाई घंटे ऑपरेशन किया। तब जाकर पेट से 27 कीलों को बाहर निकाला जा सका। अब धनंजय की हालत ठीक है ।