OMG महाकाल मंदिर में एयर कंडीशनर लगाने के नाम पर फ्रीगंज स्थित अरिहंत इलेक्ट्रानिक दुकान संचालक से एक लाख रुपये की धोखाधडी का मामला सामने आया है। संचालक को एक व्यक्ति ने फोन लगाकर कहा कि मंदिर में 35 एसी लगना है। उसने एक मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर बात करने पर सामने वाले व्यक्ति ने दुकान के कागजात व एसी की कीमत इंटरनेट मीडिया वाट्सएप पर भेजने को कहा था। इसके बाद उससे दो फीसद डिपाजिट मनी के नाम पर एक लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे।
माधवनगर पुलिस ने बताया कि विजय जैन उम्र 53 वर्ष निवासी बेताल मार्ग फ्रीगंज की अरिहंत इलेक्ट्रानिक दुकान है। जैन के पास 18 अप्रैल को पेनासोनिक कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने फोन करके कहा कि महाकाल मंदिर में 35 एसी लगाए जाना हैं। उसने एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर कहा था कि उस पर बात कर लो, जैन ने दिए गए नंबर पर बात की तो सामने वाले व्यक्ति ने जैन से कहा कि इस समय वह कलेक्टर के साथ है। दुकान के कागजात व एसी की कीमत वाट्सएप पर भेज दो। जिसके बाद जैन ने कागजात व कीमत वाट्सएप पर भेज दी थी।