दल ने हाड़ा के शुभम कालोनी स्थित निवास पर जाकर कार्रवाही शुरू की। घर पर हाड़ा तो नहीं मिले लेकिन उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। दल ने परिवार के सदस्यों से विभिन्न प्रकार की जानकारी ले रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे में करीब 50 तोला सोना के जेवर, एक किलो से अधिक चांदी के जेवर, 20 लाख रुपए नगद, दो मकानों व दो कृषि भूमि के दस्तावेज़ अब तक जप्त किए गए है।

इसी प्रकार हाड़ा के रतलाम के अलावा हाड़ा के मेघनगर, झाबुआ तथा देवझिरी स्थित ठिकानों पर भी की जा रही है। जांच के बाद ही पता पता चलेगा कि उनके पास आय से अधिक कितनी संपत्ति है तथा यह संपत्ति कैसे अर्जित की गई।