OMG क्या अपने कभी सुना है कि नदी में मोबाइल तैरते हुए मिले हैं, शायद नहीं लेकिन भारत मे यह घटना हुई है। पश्चिम बंगाल की पगला नदी में तैरते मिले 38 लाख रुपये के 317 मोबाइल फोन, बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 317 मोबाइल जब्त किए।
BSF troops of Border Out Post Lodhia noticed that some plastic containers tied to banana stems are floating along Pagla river towards Bangladesh. Jawans immediately took them out & when opened, found 317 pieces of mobile phones, estimated to cost Rs 38 lakhs pic.twitter.com/nwqPzO7h9U
— ANI (@ANI) October 9, 2022
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने सैकड़ों मोबाइल फोन बरामद किए हैं. केले के तने से बंधे प्लास्टिक के कुछ कंटेनर पगला नदी के किनारे पानी में बह रहे थे. बीएसएफ के जवानों से जैसे ही देखा, उसे नदी से बाहर निकाला. जब इस कंटेनर को खोला गया तो इसमें 317 मोबाइल फोन थे. सभी मोबाइलों की कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है.
BSf ने बयान जारी कर कहा कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 70वीं बटालियन के जवानों ने रविवार शाम करीब 5.30 बजे बॉर्डर आउट पोस्ट लोधिया (मालदा) के पास पगला नदी में बहते हुए कुछ प्लास्टिक कंटेनरों को तैरता हुआ पाया. ये कंटेनर केले के तने से बंधे हुए थे. जवानों ने जैसे ही देखा, उसे फौरन पानी से बाहर निकाला. कंटेनरों को बाहर निकालने के बाद उसे खोलने पर 317 फोन मिले, जिसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है.