Omicron के खतरे के बीच जानें महाराष्ट्र में कब लगेगा Lockdown, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Omicron के खतरे के बीच जानें महाराष्ट्र में कब लगेगा Lockdown, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Maharashtra Lockdown News: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने शनिवार को कहा कि राज्य में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) तभी लगाया जाएगा, जब चिकत्सीय ऑक्सीजन की दैनिक मांग 800 मीट्रिक टन तक होगी. राज्य सरकार ने एक दिन पहले, सार्वजनिक स्थानों पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया था और कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को प्रतिबंधित कर दिया था.

 

राजेश टोपे ने जालना (Jalna) में कहा कि ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सामान्य तौर पर ऐसे मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही और न ही उन्हें पूरक ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत है. उन्होंने कहा, “राज्यव्यापी लॉकडाउन तभी होगा, जब चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग बढ़कर 800 मीट्रिक टन (प्रति दिन) हो जाए.”

Exit mobile version