Omicron से संक्रमित को भी इलाज में कवर करेगी Coronavirus Health Insurance Policy
Omicron वेरिएंट से संक्रमित को भी इलाज में कवर करेगी Coronavirus Health Insurance Policy
Coronavirus Health Insurance Policy । बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के इलाज से संबंधित खर्चों को कवर करने वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में ओमिक्रोन से होने वाले संक्रमण का इलाज भी शामिल होगा। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने कहा कि सामान्य और स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों द्वारा जारी सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां, जो कोविड-19 के उपचार से संबंधित खर्चों को कवर करती हैं, वह ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों को भी कवर देगी।
देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों को देखते हुए बीमा नियामक ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को अपने सभी नेटवर्क प्रदाताओं और अस्पतालों के साथ समन्वय का एक प्रभावी तंत्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पॉलिसीधारक को कैशलेस भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। इससे पहले अप्रैल, 2020 में भी कोविड-19 की पहली लहर के दौरान अस्पतालों में इलाज का खर्च वहन करने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से संबंधित खर्च वहन करने को कहा गया था।