Corona news

Omicron News: इंदाैर में मिले ओमिक्राेन के मरीज, सभी ज़िलों में अलर्ट

इंदाैर में मिले ओमिक्राेन के मरीज, ग्वालियर में अलर्ट

Omicron News देश में ओमिक्राेन के मरीज बढ़ने के बाद प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घाेषणा की गई थी। हालांकि प्रदेश में इसकाे लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही थी, मगर अब जब इंदाैर में ओमिक्राेन के मरीज मिले ताे सभी जिलों में प्रशासन भी अलर्ट माेड में आ गया है। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही अब मास्क और सुरक्षित शारीरिक दूरी का नियम लागू कराने के लिए अब गंभीरता से प्रयास शुरू हाे चुके हैं। बिना मास्क के शहर में घूमने वालाें के चालान भी शुरू हाे चुके हैं।

आपको बता दें कि ग्वालियर में इस माह 6 काेराेना मरीज मिले हैं। इनके सैंपलाें काे जीनाेम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपाेर्ट अब तक नहीं मिली है। रिपाेर्ट में देरी हाे रही है, ऐसे में मरीजाें काे फिलहाल काेराेना मरीजाें की तरह ही ट्रिट किया जा रहा है। खास बात यह है कि इंदाैर में ओमिक्राेन के आठ मरीज मिलने के बाद अब ग्वालियर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर टीमाें काे अधिक अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। हर यात्री का वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संदिग्ध दिखाई देने वाले मरीजाें के सैंपल भी लिए जा रहे हैं

Related Articles

Back to top button