Online Ticket IRCTC आज रात ढाई घंटे बाधित रहेगी आईआरसीटीसी की सेवा

Online Ticket IRCTC आज रात ढाई घंटे बाधित रहेगी आईआरसीटीसी की सेवा

Online Ticket IRCTC: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने तकनीकी सुधार के लिए आज रात (26 अप्रैल 2022) लगभग ढाई घंटे के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली (Passenger Reservation System) को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के जरिए लोग मंगलवार, 26 अप्रैल की रात 11:45 बजे से करीब ढाई घंटे यानी बुधवार, 27 अप्रैल की सुबह 2.15 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक (Indian Railways Online Ticket Booking) नहीं कर पाएंगे।

तकनीकी कारणों से भारतीय रेलवे (Indian Railways Latest News) द्वारा संचालित कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (Computerized Passenger Reservation System) बंद रहेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए करीब ढाई घंटे तक बुकिंग बंद रहेगी.

इस दौरान आरक्षण (Reservation), रद्दीकरण (Cancellation) आरक्षण चार्ट बनाने और पूछताछ काउंटर सेवा सहित PRS से जुड़ी अन्य सेवाएं भी बाधित रहेंगी. ट्रेन और पार्सल से जुड़ी कोई जानकारी भी नहीं मिल पाएगी. आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के जरिए भी किसी भी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी.

Exit mobile version