कटनी। आयुध निर्माणी के पूर्वी क्षेत्र में स्थित श्रीराम मंदिर में चार दिवसीय श्रीहनुमंत कथा एवं लोक-मंगल दिव्य दरबार का आयोजन 19 नवम्बर से किया जा रहा है। सतना से पधारे कथावाचक श्री सिद्धेश्वरधाम बालाजी पं.आदर्श कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से धर्मरूपी ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।
आयोजनकर्ता श्रीराम मंदिर हिंदू सेवा समाज के पदाधिकारीगणों ने एक जानकारी में बताया कि, श्रीहनुमंत कथा आयोजन से पूर्व 19 नवंबर मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से भव्य कलश यात्रा निकल जाएगी। यह कलश यात्रा आयुध निर्माणी कॉलोनी के सभी प्रमुख मार्गों से होकर कथा स्थल श्री राम मंदिर में विराम लेगी । तदोपरांत राम जन्म प्रसंग से दिव्य कथा का शुभारंभ होगा। इसी श्रृंखला में 20 नवंबर बुधवार को श्रीराम बाल लीला, 21 नंबर गुरुवार को श्रीराम का राज्याभिषेक और दिव्य कथा विश्राम लेगी। आयोजित कार्यक्रम में अंतिम दिवस 22 नवंबर शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से हवन- पूजन,कन्या भोज एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी बीच 20 एवं 21 नवंबर को लोकमंगल दिव्य दरबार सुबह 11:00 से 2:00 तक श्री राम मंदिर में ही आयोजित होगा। इस दिव्य दरबार में पूज्य गुरुदेव जी के द्वारा सभी भक्तगणों के मनोवांछित प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे ।
हिंदू सेवा समाज के विजय बहादुर सिंह चौहान, उमाशंकर सिंह,राममनोहर चौबे,रमाकांत याज्ञनिक, अजय प्रताप सिंह बघेल,शिव पाण्डे,राजेश तिवारी, देवेन्द्र पाढ़ी, रजनीश शर्मा,राकेश मिश्रा,मनीष तिवारी,संजय तिवारी रजनीश शर्मा,पंकज चौधरी,वीरेंद्र वर्मा,नरेंद्र पटेल, रामनाथ सेन,शिवाजी प्रताप, दीपक सिंह बघेल,यादोराव लोखंडे, संजय ईश्वर,जितेन्द्र सिंह परिहार आदि ने नगर और जिले के धर्मपरायण प्रबुद्ध नागरिकों से सपरिवार एवं इष्टमित्रों सहित कथा में उपस्थित हो पुण्य लाभ अर्जित करने को सादर आमन्त्रित किया है।