HOMEखेलराष्ट्रीय

pakistan in final T20 worldcup समझ मे नहीं आया किस दरवाजे से पाकिस्तान पहुंच गया फाइनल में, यही तो क्रिकेट है

pakistan in final समझ मे नहीं आया किस दरवाजे से पाकिस्तान पहुंच गया फाइनल में, यही तो क्रिकेट है

pakistan in final किसी को समझ मे नहीं आया किस दरवाजे से पाकिस्तान पहुंच गया फाइनल में, यही तो क्रिकेट है जी हां आज सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पराजित कर पाकिस्तान ने 2007 तथा 1992 का इतिहास दोहरा दिया जब कहा जाता था कि चोर दरवाजे से पहुंचे पाकिस्तान ने 92 का विश्वकप जीता 2007 में वह भारत से हारा। अब कल भारत इंग्लैंड को हराती है तो उसका मुकाबला ही नहीं यह महामुकाबला होगा 13 नवम्बर को। तो दिल थाम कर बैठिये। क्रिकेट में क्या से क्या हो जैसे समझिए तभी यह खेल सबसे अलग है।

पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में 153 का टारगेट चेज कर रही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तानी टीम 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी पर जीती नहीं। आखिरी बार वह 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल पहुंची थी और खिताब भी जीता था।

आज खेले गए सेमीफाइनल में ओपनर बाबर आजम (53 रन) और मोहम्मद रिजवान (57 रन) ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की। पूरे टूर्नामेंट में दोनों की ओपनिंग पर सवाल उठ रहे थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button