Pakistan: इमरान की स्विंग में फंसा विपक्ष: पीएम की सिफारिश के बाद संसद भंग, 90 दिन बाद चुनाव कराने की तैयारी

इमरान की स्विंग में फंसा विपक्ष: पीएम की सिफारिश के बाद संसद भंग, 90 दिन बाद चुनाव कराने की तैयारी

Pakistan पाकिस्तान में रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बिना मतदान के ही खारिज कर दिया गया। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव को बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया। सूरी ने आज सदन की जिम्मेदारी ऐसे वक्त संभाली जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।

90 दिन के अंदर होंगे चुनाव

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, पाकिस्तान में अगले आम चुनाव 90 दिन के अंदर होंगे।

सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में विपक्ष

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से संविधान बचाने की गुहार लगाई है। विपक्षी सांसद संसद के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं।

संसद भंग करने की सिफारिश

पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद इमरान खान देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि, मुल्क के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश की जा रही थी। वह साजिश आज फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि, मैं अपनी कौम को कहता हूं कि वह चुनाव की तैयारी करें।

Exit mobile version