पमरे जीएम ने इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनरों से किया संवाद
कटनी। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने शुक्रवार 18 अक्टूबर 2 मण्डल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी के साथ कोटा मंडल में संरक्षा निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने स्टेशन पर संरक्षा कार्यप्रणाली, पैनल, यात्री सुविधाओं एवं रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। जीएम ने ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों से संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री मनीष तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
संरक्षा निरीक्षण के दौरान जीएम ने रावंठा रोड़ स्टेशन यार्ड में संरक्षा से जुड़े उपकरणों की कार्यप्रणाली जाँची। जिसमे अग्निशामक यंत्रों का प्रदर्शन, यार्ड में ट्रैक पर प्वाएंट्स क्रासिंग, डाटा लागर, रेलवे ट्रैक पर अल्ट्रासोनिक डिटेक्शन मशीन का कार्यप्रणाली प्रदर्शन, स्टेब्लिंग एवं शंटिंग का निरीक्षण एवं केबल मॉडिफिकेशन का निरीक्षण शामिल है। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने गाड़ी संचालन से जुड़े स्टेशन मास्टर पैनल का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संरक्षा अनुदेशों, संबंधित सर्कुलर की जाँच एवं ट्रेन संचालन के दौरान सभी संरक्षा पहलुओं को सख्ती से अनुपालना के निर्देश दिए। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया, साथ ही जीएम ने डीआरएम के साथ रावंठा रोड़ यार्ड में रेल ट्राली से ट्रैक का भी सघन निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिए।