Pandit Pradeep Mishra प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हादसे में बचे बाल बाल, CM ने किया ट्वीट
Pandit Pradeep Mishra प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हादसे में बचे बाल बाल, CM ने किया ट्वीट
Pandit Pradeep Mishra प्रसिद्ध भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से किया जाता है। शुक्रवार को कथा से पहले वे नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद वे जब लौट रहे थे। तब उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पलट गया, लेकिन वे और उनके साथ दर्शन करने गए सभी लोग सुरक्षित हैं। लौटकर उन्होंने कथा भी की। जिसमें उन्होंने इस दुर्घटना का उल्लेख भी किया।
शिव भक्त एवं प्रख्यात कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के वाहन की दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है।
ईश्वर की कृपा से वह सकुशल हैं, प्रभु उन्हें दीर्घ आयु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, यही प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 15, 2022
कथा के दौरान पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कथा से पहले नीलकंठ महादेव मंदिर का दर्शन करने गए थे। वापस आ रहे थे। तभी मंदिर से करीब 8 किमी नीचे आए, तब गाड़ी पलट गई। पहाड़ से टकराकर गाड़ी पलटी दो बार कार पलटी खा गई। यदि एक बार और कार पलटती तो वाहन नदी में गिर जाता।