मोहर्रम पर्व को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
कटनी। मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा मोहर्रम का पर्व मनाया जाना है। इस पर्व को लेकर कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शहर में निकलने वाले ताजिया जुलूस सहित अन्य आयोजन को लेकर के रूपरेखा तैयार की गई।
यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई। शांति समिति की बैठक में मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी मुस्लिम धर्मावलंबी सहित नगर निगम जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।