राहगीरों को नहीं होनी चाहिए परेशानी तत्काल कराई जाए शहर की सड़कों में मौजूद गड्ढों की मरम्मत, बरसात को देखते हुए महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी। बरसात के सीजन में अक्सर देखने में आता है कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क में गड्ढे बन जाते हैं। जिससे राहगीरों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। बरसात में लोगों को आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने गड्ढों की तत्काल मरम्मत कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

सड़कों की मरम्मत कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों में बरसात के कारण जो भी गड्ढे उभर गए हैं, उनसे लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका ख्याल रखते हुए तत्काल ही गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाए।

तथा समय-समय पर शहर का भ्रमण करके सड़कों और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें। उन्होंने अधिकारियों को मरम्मत के कार्य दो दिवस शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version