Peerbaba Ursh: 5 मार्च से शुरू होगा पीरबाबा का सालाना सात दिवसीय उर्स, देश के नामचीन कव्वाल बाबा की शान में पेश करेंगे कलाम

कटनी। कौमी एकता की मिसाल हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती र.अ. पीरबाबा का सालाना सात दिवसीय उर्स गद्दी नशींन हज़रत सैय्यद फहीम अशरफ़ साहब की सरफ़रस्ती शुरू हो चुका है।

देश भर मशहूर पीर बाबा की उर्स की तैयारियों का गक्त दिवस जिला प्रशासन व पुलिस प्रसासन की टीम ने जायजा लिया। उल्लेखनीय है की कटनी निवार नदी के मुहाने में बसे कौमी एकता की मिसाल बन पीरबाबा उर्स में बड़ी संख्या ने देश भर से जायरीन शिरकत करते है।

इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अविजीत रंजन ने जिला प्रसासन के अनुविभागीय अधिकारी प्रमोद मिश्रा, सीएसपी ख़याति मिश्रा, थाना प्रभारी माधवनगर मनोज गुप्ता ट्राफिक सूबेदार राहुल पाण्डे व उर्स कमेटी के पदाधिकारी साथ सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। और सम्बंधित अधिकारियों को जनहित के लिए उचित व्यवस्थाओं के निर्देशित किया।

उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू ने पत्रकारवार्ता में बताया बाबा का सालाना उर्स जो लगभग 100 सालों से भी ज्यादा समय से आयोजित होता आ रहा है उर्स मेले में देश भर सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते है। और नामचीन कब्बाल बाबा की शान में अपने कलाम पेश करते है। परचम कुशाई से सात दिनों तक चलने बाले उर्स का आगाज हो चुका है

उर्स के कार्यक्रम

5 मार्च को मिलाद शरीफ,
6 मार्च को मूसल मजार शरीफ,
7 मार्च को चादर शरीफ का जुलूस शाम 4 शहर में निकाला जाएगा

बाबा की शान में देश के नामचीन कब्बाल पेश करेंगे कलाम

8 मार्च को देश के मशहूर कव्वाल गुलाम वारिस, मशहूर कव्वाल साकिब अली साबरी एवं मशहूर कव्वाल मत्तीन इत्रशाही द्वारा एवं 9 मार्च को मशहूर कव्वाल अनीस साबरी एवं मशहूर कव्वाल जावेद हुसेन द्वारा कव्वाली का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 10 मार्च को दिन में महफ़िल ए समा का कार्यक्रम कव्वाल जावेद हुसैन द्वारा किया जाएगा।

 

Peerbaba: देश भर में प्रसिद्व है पीरबाबा का उर्स, नामचीन कब्बाल पेश करते है बाबा की शान में कलाम

Exit mobile version