HOMEKATNIMADHYAPRADESH

12 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी विक्की रजक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी  आशीष कुमार शर्मा और उनकी टीम द्वारा गुंडा-बदमाश निगरानी, जिला बदर बदमाशों की चेकिंग और स्थायी वारंटियों की तलाश पर सतत कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 12 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी विक्की रजक (निवासी सेठी मोहल्ला, गुप्तेश्वर, जबलपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया।

विक्की रजक पर 2006 के चोरी के मामले में न्यायालय द्वारा 2013 में स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे इस वारंटी को कोतवाली पुलिस ने देर रात जबलपुर में उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और कटनी लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, अजय दुबे की मुख्य भूमिका रही।

इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की सक्रियता और वारंटियों के खिलाफ कठोर रुख का स्पष्ट संदेश गया है। कटनी पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि कानून से भागने वालों को छुपने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जा सके।

Related Articles

Back to top button