Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, जानिए आपने शहर में एक लीटर तेल का नया रेट
नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। सितंबर के महीने की शुरुआत पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की खुशखबरी के साथ हुआ है। दरअसल, 1 सितंबर को जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई रेट के अनुसार तेल की कीमतों में कमी आई है। आज पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।
इससे पहले करीब एक हफ्ते से तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था, तब भी देश के कई शहरों में ईंधन के दामों में कटौती हुई थी। देखा जाए तो लंबे समय से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी।
नए रेट के हिसाब से आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 पैसे प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.72 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.84 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 99.08 रुपये लीटर है तो डीजल 93.38 रुपये लीटर है।
देश के प्रमख शहरों में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव
ईंधन की कीमतों में अंतिम बार 18 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी। इस दिन पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक बढ़ी थी। चार मई से 17 जुलाई तक यानी 75 दिनों में पेट्रोल कीमतों में 11.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 9.14 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।